बचपन में आपने सुना होगा कि शेर की मौसी बिल्ली होती है मगर कम लोग जानते हैं कि सांप की मौसी किसे कहा जाता है बभनी को सांप की 'मौसी' कहा जाता है इसे अंग्रेजी में स्किंक (Skink) कहा जाता है यह सांप के जैसे दिखने वाले एक जीव है मगर इसके पास छोटे-छोटे पैर भी होते हैं एक स्टडी में पाया गया, बच्चों को जन्म देने के लिए उसे नर की जरूरत नहीं होती मादा बभनी नर के साथ प्रजनन के बाद शरीर में स्पर्म को जमा कर लेती है इन संग्रहीत स्पर्म की मदद से वह बच्चों को जन्म दे सकती है इस समय उसे नर की जरूरत नहीं होती है