भारत का रेलवे नेटवर्क दुनिया के सबसे बड़ा नेटवर्कों में आता है

भारतीय रेलवे में कई हाई स्पीड ट्रेन और स्लो स्पीड ट्रेन है

वंदे भारत एक्सप्रेस, गतिमान एक्सप्रेस, और शताब्दी ट्रेन कुछ हाई स्पीड ट्रेनें हैं

भारतीय रेलवे नेटवर्क में एक धीमी ट्रेन है जो 10 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चलती है

ये मेट्टुपालयम ऊटी नीलगिरी पैसेंजर ट्रेन है

मेट्टुपालयम और ऊटी की दूरी 46 किलोमीटर है

इस रूट में यह केलर, कुन्नूर संग और 7 स्टेशन बीच में आते है

ये रेल बाकी ट्रेनों की तुलना में लगभग 16 गुना धीमी है

यह ट्रेन सालों से भारत में चलती आ रही है

कहा जाता है इस ट्रेन का निर्माण अंग्रेजों ने करवाया था.