शेयर बाजार में पैसा लगाने वाले छोटे शेयरों यानी स्मॉलकैप शेयर में खूब निवेश करते है



साल 2023 में निफ्टी स्‍मॉल कैप 250 इंडेक्‍स ने 46 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है



2023 में आई शानदार तेजी को देखकर जोश में खूब सारा पैसा इनमें न झोंक दें



स्‍मॉल कैप स्‍टॉक्‍स में जितना ज्यादा फायदा है उतना ही जोखिम भी है



स्मॉल कैप में निवेश के लिए सही समय पर एंट्री लें



स्टॉक को बढ़ने का पर्याप्त मौका दे और सीजनल उतार-चढ़ाव में रिस्क को मैनेज करें



स्‍मॉल कैप में अपनी सारी पूंजी एक बार में ही लगाना जोखिम भरा हो सकता है



अपने निवेश को समय के साथ धीरे-धीरे बढ़ाते चलिए



निवेश करने से पहले कंपनियों की 2 साल की एनुअल रिपोर्ट को जरूर पढ़ें



कंपनी के बिजनेस मॉडल, रेवेन्यू के स्रोत और मैनेजमेंट के बारे में जानकारी लें