दिल्ली, मुंबई जैसे महानगर दुनियाभर में जाने जाते हैं

क्या आप जानते हैं कि भारत में देश का सबसे छोटा शहर कौन-सा है?

ये शहर पंजाब राज्य का कपूरथला है

जनसंख्या की दृष्टि से कपूरथला भारत का सबसे छोटा शहर है

2011 में यहां आखिरी बार जनगणना हुई थी

उस समय यहां की जनसंख्या एक लाख भी नहीं थी

कपूरथला का नाम शहर के संस्थापक नवाब कपूर के नाम पर रखा गया था

कपूरथला शहर भारतीय रेलवे के लिए भी महत्वपूर्ण है

ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय रेलवे की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) यहीं है

यानी रेलवे ट्रेनों के लिए कोच की आपूर्ति यहीं से करता है