पवित्र रिश्ता फेम अंकिता लोखंडे आए दिन लाइमलाइट में रहती हैं अंकिता ने हाल ही में स्मार्ट जोड़ी खिताब अपने नाम किया कुछ ही महीने पहले अंकिता ने विक्की जैन से शादी की थी अंकिता को आए दिन आपने उनकी खूबसूरती बढ़ती हुई देखी होगी अंकिता कितनी स्टाइलिश हैं ये उनकी फोटोज को देखकर लग जाता है अंकिता की तरह बेदाग और निखरी त्वचा के लिए इसे करें फाॅलो अंकिता सुबह उठकर गरम पानी में नींबू और शहद घोलकर पीती हैं हाइड्रेट करने के लिए गुलाब जल से चेहरे पर करती हैं स्प्रे अंकिता घर पर बनी चीजें ही इस्तेमाल करती हैं स्किन के लिए एक घंटा वर्कआउट जरूर करती हैं