काम के साथ कॉम्प्रोमाइज न करके इन तरीकों से बच सकती है आपके स्मार्टफोन की बैटरी



फोन का रिफ्रेश रेट कम करने से बैटरी की खपत कम हो जाती है



ब्राइटनेस कम करने से काफी बैटरी सेव होती है



डायल पैड के टोन और वाइब्रेशन अलर्ट को बंद करने से बैटरी लम्बी चलती है



ट्रेवल के वक्त फोन को फ्लाइटमोड में रखने से बैटरी सेव होती है



ऐसा न करने पर लगातार फोन नेटवर्क बदलता है और बैटरी खर्च होते रहती है



सस्ते केबल के अलावा कोई भी केबल यूज करने से बैटरी पर कोई इम्पैक्ट नहीं पड़ता



दूसरे के चार्जर से फोन चार्ज करने में कोई परेशानी नहीं है. बस ये धीरे चार्ज होगा क्योकि फोन उस चार्जर के साथ ऑप्टिमाइज़ नहीं है



Earbuds के बजाय earphone यूज करने से भी काफी बैटरी बचती है