मौत इस जीवन की वो सच्चाई है, जिसे झुठलाया नहीं जा सकता है मौत के समय चेहरे पर कोई भाव नहीं होता है मौत के एक तरीके को Smiling Death कहा जाता है इसमें मरने वाला मौत से ठीक पहले मुस्कुराने लगता है यह मलबे में दबे हुए लोगों के साथ होता है जब शरीर भारी मलबे में दबा होता है, तो उसमें रक्त प्रवाह रुक जाता है ऐसे में अचानक से भार हटाना जानलेवा साबित हो सकता है इससे Tissues में ऑक्सीजन की मात्रा तेजी से बढ़ने लगती है खून में अत्यधिक मात्रा में पोटैशियम प्रवाहित होने से धड़कन बिगड़ जाती है जिससे इंसान की शॉक से मौत हो जाती है इस तरह की मौत से पहले इंसान हंसने लगता है