तंबाकू के धुएं में जहरीले केमिकल होते हैं यह केमिकल कोलेजन और इलास्टिन को प्रभावित करते हैं जिससे स्किन वक्त से पहले ढीली पड़ने लगती है स्किन पर डेड सेल्स बढ़ सकते हैं स्किन का रंग काला पड़ सकता है स्किन पर पैचेज बनने लगते हैं आंखों के नीचे की स्किन लूज हो जाती है चोट या जख्म ठीक होने में वक्त लगता है सर्जरी के बाद दिक्कतें आ सकती है स्मोकिंग छोड़ने से स्किन की समस्याएं कम होने लगती है.