स्मृति इरानी अक्सर अपने फॉलोअर्स से अलग अलग तरीके से एंगेज होती रहती हैं हाल ही में स्मृति ने अपने फॉलोअर्स से उनको सवाल पूछने को कहा जिसमे एक यूजर ने उनसे उनके पति की पिछली बीवी के बारे में सवाल किया उन्होंने पूछा की क्या उन्होंने अपनी सहेली के पति से शादी की इस पर स्मृति ने मुंहतोड़ जवाब दिया स्मृति के अनुसार मोना उनसे 13 साल बड़ी हैं तो वह उनकी दोस्त नहीं थी स्मृति ने कहा कि मोना परिवार है कोई पॉलिटिशियन नहीं स्मृति ने ये भी कहा की जो बोलना, लड़ना है उनसे करिए राजनीति से जिसका लेना देना नहीं उसे मत घसीटो यहां पर बात खत्म हुई और उनके इस जवाब की लोगों ने खूब तारीफ की