स्मृति ईरानी की लाडली शनेल ईरानी की संगीत की खूबसूरत तस्वीरें स्लाइड्स के जरिए देखें शनेल और अर्जुन भल्ला की प्री वेडिंग सेरेमनी जोधपुर के खींवसर फोर्ट में शुरू हो चुकी है शनेल और अर्जुन की संगीत सेरेमनी का आयोजन 8 फरवरी को खींवसर फोर्ट में किया गया संगीत के फंक्शन के लिए काफी रॉयल तरीके से फोर्ट को सजाया गया था स्मृति ईरानी के पति की पहली वाइफ मोना की बेटी हैं शनेल अर्जुन भल्ला संग शनेल ने 2021 दिसंबर में सगाई की थी स्मृति ईरानी ने अपनी बेटी और दामाद को इस खास मौके पर तस्वीर शेयर कर बधाई दी थी शनेल और अर्जुन भल्ला दोनों ही वकील हैं शनेल का अपने पिता के संग भी काफी अच्छा बॉन्ड है सौतेले भाई-बहनों संग भी शनेल अक्सर मस्ती करती हुई नजर आती हैं