बचपन में आपने न जाने कितने गेम खेले होंगे

इनमें से एक सबसे पॉपुलर गेम लूडो और सांप-सीढी भी था

आजकल कुछ युवा मोबाइल पर ऑनलाइन भी लूडो खेलते हैं

लूडो के बोर्ड में ही दूसरी तरफ सांप-सीढी गेम होता है

क्या आप जानते हैं इस खेल की शुरुआत भारत में हुई थी?

ज्यादातर बच्चों को ये खेल लूडो से ज्यादा आसान लगता था

क्योंकि इसमें सबकुछ पासा फेंकने और किस्मत पर निर्भर रहता है

प्राचीन भारत में सांप-सीढी को मोक्षपट नाम से जाना जाता था

यह खेल दूसरी शताब्दी ईसा पूर्व से खेला जा रहा है

कर्म और काम की शिक्षा देना इस खेल को बनाने के पीछे का मुख्य उद्देश्य था.