सांप के काटने से आदमी के शरीर में जहर फैल जाता है जिसके कारण इंसान की मौत भी हो जाती है डॉ. श्मिट ने सांप के जहर की दवाई पर काम किया है डॉ. श्मिट अमेरिका के वैज्ञानिक थे डॉ. श्मिट बूमस्लैंग सांप के जहर का एंटीडोट बनाना चाह रहे थे इसके लिए उन्होंने काफी प्रयास किया सफलता ना मिलने के कारण उन्होंने वो फैसला लिया जो इतिहास बन गया उन्होंने सांप के जहर की दवा बनाने के लिए खुद को सांप से कटवा लिया सांप के कटवाने के बाद उन्होंने अपना अनुभव एक डायरी में लिखा अंत में सांप के काटने के एक दिन बाद उनकी मौत हो गई