सांप एक जहरीला जानवर है

जिसको देखने से लोग डरने लग जाते हैं कहीं यह हमें कांट ना ले

क्या आपको मालूम है सांप की जीभ दो हिस्सो में बंटी होती है?

सांप की जीभ को वोमेरोनेजल अंग कहा जाता था

जिसका पता साल 1900 के बाद चला था

यह अंग जमीन पर रेंग कर या लगभग रेंग कर चलने वाले जीवों में पाया जाता है

यह अंग सांप की नाक के चेंबर के नीचे होता है

जीभ हवा में लहराने पर बाहर की गंध के कण सांप की जीभ पर चिपक जाते हैं

जिससे सांप को पता चल जाता है कि आगे क्या है या क्या हो सकता है

दो जीभ के माध्यम से सांप ज्यादा बड़े क्षेत्र और दिशा से गंध को पहचान लेते हैं