सांप, कुत्ता या मच्छर, किसकी वजह से ज्यादा होती हैं इंसानों की मौत दुनिया में 10 लाख लोगों की मौत हर साल मच्छर के काटने से होती है सांपों के काटने से 1 लाख इंसान हर साल अपनी जान गंवाते हैं कुत्तों के काटने से होने वाली मौतों का आंकड़ा 30 हजार के करीब है वहीं फ्रेश वाटर स्नेल की वजह से 20 हजार लोगों की मौत होती है हर साल छोटे कीड़ों के चलते तकरीबन 12 हजार लोगों की जान जाती है मक्खियों की वजह से 10 हजार लोग हर साल मरते हैं रांउडवॉर्म की वजह से साल में ढाई हजार लोग जान गंवाते हैं मगरमच्छ करीब 1 हजार लोगों की मौत का कारण बनता है हाथी, शेर की वजह से 500 और 250 लोगों की मौत होती है मधुमक्खियां साल में करीब 100 लोगों की जान ले लेती हैं