खर्राटे आना भले ही आम हो लेकिन इसे ठीक करना जरूरी है.

Image Source: Pexels

न सिर्फ आपके साथ वालों की नींद, बल्कि खर्राटे लेना शरीर में कमी का संकेत भी हो सकता है.

Image Source: Getty Images

आप खर्राटों के इलाज के लिए ये घरेलू उपाय कर सकते हैं.

Image Source: Pexels

पुदीने का सेवन करने से आपको फर्क महसूस होने लगेगा.

Image Source: Pixabay

पुदीने में मौजूद तत्व गले और नाक के छेदो की सूजन को कम करते है, जिससे सांस लेना आसान हो जाता है.

Image Source: pixabay

अगर साइनस के चलते खर्राटे है तो लहसुन खाना असरदार साबित होगा.

Image Source: pexels

एक ग्लास गुनगुने पानी में 3 चम्मच दालचीनी का पाउडर मिलाकर पीने से भी फायदा हो सकता है.

Image Source: Pexels

इलायची खाने से श्वसन-तंत्र खोल जाएगा और खर्राटे कम हो जायेंगे.

Image Source: Pexels

खर्राटे से निजात पाने के लिए हल्दी वाला दूध पी सकते हैं.

Image Source: Getty Images

गले की मांसपेशियों की एक्सर्साइज होने से खर्राटे कम आते हैं.