जानें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सबा की पर्सनल लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातें
सबा इब्राहिम आज एक जाना माना नाम बन चुकी हैं
सबा इब्राहिम का जन्म भोपाल में 23 दिसंबर 1993 में हुआ था
भोपाल में ही सबा इब्राहिम अपनी पढ़ाई लिखाई की हैं
उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई भोपाल के ही हिल्स पब्लिक से की हैं
जिसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई भोपाल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है
आपको बता दें कि सबा ने साल 2022 को खालिद नियाज उर्फ सनी संग शादी की थी
उमरा जानें से पहले सबा की प्रेग्नेंसी की खबर सामने आई थी,जिसे सबा ने अफवाह बताया था
इन दिनों सबा इब्राहिम पूरी फैमली संग उमरा गई हैं
जहां से वो पल-पल की खबर अपने फैंस को ब्लॉग के जरिए दे रही हैं