Image Source: Pixabay

मालदीव में भूलकर भी न करें ये काम

हर देश के अपने कुछ नियम और कानून होते हैं



मालदीव ने भी अलग-अलग देशों से आने वाले टूरिस्ट के लिए कुछ नियम कानून बनाए हुए हैं



इस देश में टूरिस्ट को शराब का सेवन करना सख्त मना है



मालदीव में टूरिस्ट अपने साथ मूर्तियां नहीं ला सकते हैं



इसके अला्वा यहां सूअर के मांस और उत्पादों पर सख्त पाबंदी है



अगर आप यहां अवैध दवाएं लाते है तो आपको सख्त सजा मिल सकती है



मालदीव में टूरिस्ट के हथियार लाने पर भी कड़ी रोक है



मालदीव में ऐसे कपड़े पहनने की अनुमति नहीं है, जिसमें अंग-प्रदर्शन होता हो



शराब और सूअर का मांस यहा पर एक विशेष लाइसेंस होने पर ही मिलता है