ब्राजील में दिखे 10 फीट लंबे Aliens!

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है



यह वीडियो ब्राजील का है, जिसमें 10 फीट लंबा एलियन होने की बात कही गई है



लोगों का दावा है कि उन्होंने Ilha do Mel आइलैंड में यह एलियन देखा है



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक परिवार ने पहाड़ी पर इस एलियन को कैप्चर किया है



ब्राजील की सरकार ने अभी तक इस मामले को लेकर कुछ नहीं कहा है



जैसे ही वीडियो वायरल हुआ लोग इस पर अलग-अलग कमेंट्स करने लगे



कुछ यूजर्स इस बात को मानने से इनकार कर रहे हैं कि ये एलियंस हैं



ब्राजील में इससे पहले भी एलियन दिखने के कई दावे किए जा चुके हैं



हालांकि इस वीडियो का सच अभी तक सामने नहीं आया है