किरण राव के दादा जनकपल्ली जे रामेश्वरम राव तेलंगाना के राजा थे Riya Sen रायमा सेन दोनों बहनें हैं इनके पिता भरत देव वर्मा त्रिपुरा के शाही परिवार से ताल्लुक रखते हैं Manisha Koirala नेपाल के राज घराने से हैं अदिति राव हैदरी हैदराबाद के शाही परिवार से हैं सैफ अली खान पटौदी खानदान के 10वें नवाब हैं इरफान खान राजस्थान में टोंक के नवाब परिवार से रहे महाराष्ट्र के सांगली के शाही पटवर्धन परिवार से भाग्यश्री का नाता है परवीन बाबी गुजरात के एक शाही मुस्लिम परिवार से थीं वे पठान फैमिली से थीं सोहा अली खान पटौदी परिवार से हैं वे सैफ अली खान की बहन हैं सागरिका घाटगे कोल्हापुर के शाहू महाराज की रॉयल फैमिली से हैं