सोहा अली खान का गर्लिश लुक है खास डेनिम जींस के साथ स्टाइलिश टॉप में सोहा का स्टनिंग लुक ब्लैक हाई नेक टॉप में सोहा का किलर लुक ब्लैक ट्रांसपेरेंट टॉप में सोहा दिखीं बेहद हॉट हेयर स्टाइल भी है कॉलेज गर्ल्स के लिए परफेक्ट लाइट मेकअप ने सोहा के लुक को बनाय एलीगेंट सोहा ने ड्रेस के साथ पहनी सिल्वर कलर की हाई हील हाल ही में सोहा अली खान की वेब सीरीज हश-हश रिलीज हुई है कई बॉलीवुड फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग से जीत चुकी हैं सभी का दिल सोहा का यह अंदाज दीवाना बनाने के लिए काफी है