आज 14 अक्टूबर 2023 को लगने जा रहा है साल का दूसरा सूर्य ग्रहण.



इस ग्रहण को रिंग ऑफ फायर या आग का छल्ला भी कहते हैं.



रिंग ऑफ फायर का नजारा आपको ग्रहण के समय नजर आता है.



ये नजारा तब नजर आता है जब सूर्य ग्रहण लगता है.



इस दौरान जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच में आ जाता है.



तब आग के छल्ले के समान प्रतीत होता है, इसे फायर ऑफ रिंग भी कहते हैं.



आज लगने वाले सूर्य ग्रहण में इस नजारे को आप देख पाएंगे



आज का ग्रहण भारत के समय अनुसार रात 8.34 मिनट पर लगेगा



इस दौरान ग्रहण की कुल अवधि 5 घंटे 51 मिनट की रहेगी.