वैज्ञानिकों की मानें तो सूर्य की मैग्नेटिक फील्ड मुड़ती या बदलती रहती है इसकी वजह से भारी मात्रा में सूरज से चुंबकीय ऊर्जा तेजी से निकलती है इसमें कुछ पार्टिकल्स और रोशनी दोनों निकलती है इसे सोलर फ्लेयर्स कहा जाता है सोलर फ्लेयर्स को सूरज का तूफान भी कहा जाता है इन ब्लास्टों में हाइड्रोजन बम जितनी एनर्जी निकलती है लेकिन क्या इससे धरती पर कोई असर होता है? ज्यादा तीव्र होने पर इसका असर धरती पर भी महसूस हो सकता है ये सैटेलाइट कनेक्शन को प्रभावित कर सकता है इससे भौगोलिक असर भी होता है