चांद के बाद अब सूर्य पर पहुंचेगा भारत



इसरो करेगा आदित्य-एल1 को लॉन्च, ये है भारत का पहला स्पेस बेस्ड मिशन



आदित्य-एल1 करेगा सूर्य और उसके किरीट यानी कोरोना (सूर्य के वर्णमंडल के परे का भाग) को स्टडी



26 अगस्त को हो सकता है सोलर मिशन लॉन्च



एल1 ऑर्बिट तक ही लॉन्च किया जाएगा आदित्य-एल1, इस पॉइंट से सूर्य को लगातार देख सकता है सैटेलाइट



आदित्य-एल1 में लगे कुल 7 पेलोड जो करेंगे फोटोस्फीयर, क्रोमोस्फीयर और सूर्य के बाहरी परतों की स्टडी



आदित्य-एल1 के पहले पेलोड (वीईएलसी) के कंसेप्ट से लेकर कम्पलीशन में लगे 15 साल



इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स, बेंगलुरु ने किया है (वीईएलसी) का डिजाइन और फेब्रिकेशन का काम



स्पेस वेदर की डायनामिक्स और सोलर पार्टिकल्स के प्रोपेगेशन की जानकारी दे सकता है आदित्य-एल1



दुनियाभर से अब तक 22 सोलर मिशन किए गए है लॉन्च, जिसमें नासा ने भेजे हैं 14



सूर्य की किरणें धरती पर पहुंचने में लगाती है 8 मिनट का वक्त, बाकि तारों को लगते हैं 4 साल