कौन सा ग्रह करता है सूर्य की सबसे तेज परिक्रमा? स्‍पीड जानकर चकरा जाएंगे



सौर मंडल के सभी ग्रहों में बुध ग्रह को है ये दर्जा प्राप्त



बुध ग्रह सूर्य की सबसे तेज गति से परिक्रमा करता है



हालांकि इससे पहले यह दर्जा प्लूटो को प्राप्त था



प्लूटो सबसे छोटा ग्रह हुआ करता था



जिसके बाद बुध ग्रह ने हासिल किया ये दर्जा



बुध को सूर्य का चक्कर लगाने में करीब 88 दिन का वक्त लगता है



इसकी औसत गति 47.87 किलोमीटर प्रति सेकंड है



बुध ग्रह अन्य ग्रहों की अपेक्षा सूर्य के सबसे पास है



यही वजह है कि बुध ग्रह सूर्य की सबसे तेज परिक्रमा करता है