दिन की शुरुआत सूर्योदय के साथ और अंत सूर्यास्त होने पर होता है

लोग इसी बीच अपना काम करते हैं और फिर आराम करते हैं

दिन और रात के इस कॉन्सेप्ट से ही जीवन व्यवस्थित ढंग से चलता है

लेकिन आज हम आपको एक ऐसी जगह बताएंगे जहां 70 दिनों तक सूरज नहीं डूबता

यहां नॉर्वे के आइसलैंड की बात हो रही है

इस आइलैंड पर कुछ महीने 24 घंटे सूरज नहीं ढलता है

ये अनोखी जगह आर्कटिक सर्किल में पड़ती है और इसका नाम सोमारोय है

सोमारोय में मई से लेकर जुलाई तक (70 दिनों तक) सूर्यास्त नहीं होता है

फिर 3 महीने के लिए यहां अंधेरा छा जाता है

और यहां करीब 300 लोग रहते हैं.