सोमवार का दिन शिव जी को समर्पित है. इस दिन भोलेनाथ के भक्त व्रत, अभिषेक, दान कर शिव को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं.

शास्त्रों के अनुसार सोमवार के दिन उत्तर,पूर्व और अग्नेय में यात्रा करने से बचना चाहिए. इससे कार्य में विघ्न आते हैं.

सोमवार के दिन शक्कर का सेवन करने से बचें और दूध, दही, सफेद वस्त्र का दान भी न करें. इससे शिव पूजा निष्फल होती है.

सोमवार को अनाज, कला से संबंधित वस्तुएं, कॉपी-किताब, खेल से जुड़ी चीजें, गाड़ी, इलेक्ट्रानिक गैजेट्स की खरीदी अशुभ मानी गई है.

सोमवार को सफेद कपड़े शरीर पर धारण करने से स्वास्थ अच्छा रहता है और शिव-चंद्रमा की कृपा बरसती है.

शिव की पूजा करने के बाद सोमवार के दिन भोलेनाथ पर चढ़ाई भस्म सिर पर लगाने से महादेव प्रसन्न होते हैं और हर कष्ट हर लेते हैं.

शिव पूजा शांति से की जाए तो उसका पूर्ण फल प्राप्त होता है. खासकर सोमवार के दिन महादेव की पूजा करने वालों को वाद-विवाद नहीं करना चाहिए.

सोमवार को भोलेनाथ की पूजा में काले रंग का गलती से भी इस्तेमाल न करें. इससे शिव के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है.