लग्जरी प्रॉपर्टी खरीदने वाले बॉलीवुड एक्टर्स में नया नाम जुड़ा है सोनाक्षी सिन्हा का



जिन्होंने मुंबई के बांद्रा सबअर्ब में नया अपार्टमेंट खरीदा है



सोनाक्षी ने यह अपार्टमेंट एक प्रीमियम रेसिडेंशियल टावर में लिया है



यह टावर 81 Aureate है, जो बांद्रा के पास KC Road पर है



सोनाक्षी का यह अपार्टमेंट करीब 2,430 sq ft में बना हुआ है



उन्होंने इसे पिरामिड डेवलपर्स और अल्ट्रा लाइफस्पेसेज से लिया है



इसके लिए सोनाक्षी ने 55 लाख रुपये की स्टाम्प ड्यूटी चुकाई है



सोनाक्षी ने अपने इस नए अपार्टमेंट के लिए 11 करोड़ की कीम चुकाई है



इससे पहले उन्होंने मार्च 2020 में भी 14 करोड़ में एक अपार्टमेंट लिया था



जो इसी टावर के 16वें फ्लोर पर 4,632 sq ft में बना है