सोनाक्षी सिन्हा अब बेहद फिट नजर आती हैं लेकिन एक समय ऐसा भी था जब सोनाक्षी काफी हेल्दी हुआ करती थीं फिल्मों में आने से पहले सोनाक्षी का वजन 90 किलो था सोनाक्षी सिन्हा ने अपने डेब्यू से पहले 30 किलो वजन कम किया सोनाक्षी के लिए जिम जाना या वर्कआउट करना आसान काम नहीं था सोनाक्षी ने जिम जाने की बजाय अपने रुटीन में साइकिलिंग के साथ योग और रनिंग को शामिल किया सोनाक्षी ने अपने रूटीन को रेग्युलर रखकर खुद को फिट बनाया सोनाक्षी सिन्हा वेट ट्रेनिंग के लिए जिम जाती थीं सोनाक्षी सिन्हा दिन भर भरपूर लिक्विड का सेवन करती थीं सोनाक्षी हेवी मील की बजाय कुछ कुछ देर में खाना पसंद करती हैं