बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा का वजन 90 किलो हुआ करता था. बिना जिम किए सोनाक्षी ने अपना 30 किलो वजन घटाया है. सोनाक्षी खुद को फूडी मानती हैं और उनके लिए डाइटिंग करना असंभव काम है. सोनाक्षी मॉर्निंग ब्रेकफास्ट में दूध और कोई सीरियल लेती थीं और इसके साथ टोस्ट खाती थीं. मिड मॉर्निंग डाइट में वे ग्रीन टी के साथ ड्राईफ्रूट्स लेती थीं. लंच टाइम में सलाद के साथ रोटी-सब्जी और शाम के वक्त ग्रीन टी या फल खाती थीं. सोनाक्षी शाम 6 बजे के बाद कार्ब का सेवन नहीं करती थीं. उनके लिए जिम जाना या वर्कआउट करना आसान काम नहीं था. उन्हें जिम से नफरत है और जिम से एलर्जी भी. सोनाक्षी ने अपने रुटीन को रेग्युलर रखकर खुद को फिट बनाया. सोनाक्षी के इन टिप्स को अपनाकर आप भी हेल्थी और फिट बन सकती हैं.