सोनाक्षी सिन्हा और विजय वर्मा दोनों ही मूवी प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं.
हाल ही में दोनों को जेडब्ल्यू मैरियट में स्पॉट किया गया
दोनों का व्हाइट ब्लैक आउटफिट में स्टाइलिश लुक देखने को मिला
विजय वर्मा ऑल व्हाइट लुक में हैंडसम लग रहे थे
विजय ने व्हाइट कुर्ता पयजामा के साथ कोट कैरी किया
सोनाक्षी सिन्हा व्हाइट क्रॉप टॉप संग ब्लैक चेक्ड जीन्स और ब्लैक शूज कैरी किए नजर आईं
सोनाक्षी ने अपना लुक ओपन हेयरस्टाइल और न्यूड मेकअप से पूरा किया
एक्ट्रेस का ये सिंपल लुक परफेक्ट लग रहा है
दोनों का लुक गर्मियों के हिसाब से परफेक्ट है
आप विजय वर्मा और सोनाक्षी के लुक से इंस्पिरेशन ले सकते हैं