सोनाली बेंद्रे अपने करियर में जिस मुकाम पर पहुंची, वहां पहुंचना आसान नहीं था सोनाली ने अपने करियर में कई उतार चढ़ाव देखे एक इंटरव्यू में सोनाली बेंद्रे ने अपने संघर्षों पर बात की है सोनाली ने बताया उन्हें पैसों की वजह से छोटी बजट के फिल्मों में काम करना पड़ा सोनाली ने कहा एक वक्त ऐसा था जब वो और उनका परिवार बुरे दौर से गुजर रहा था मकान का किराया देने तक के भी उनके पास पैसे नहीं थे. पैसे की सख्त ज़रूरत की वजह से उन्होंने छोटे बजट के फिल्मों में काम किया सोनाली को कई बार लगता था कि वो इस तरह की फिल्मों में क्यों काम कर रही हैं लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वो आगे बढ़ती चली गईं 'द ब्रोकन न्यूज' से हाल ही में सोनाली ने ओटीटी पर डेब्यू किया है