दुनियाभर में हार्ट की बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है

यह एक जानलेवा बीमारी है

इससे पुरुष और महिलाएं दोनों प्रभावित हैं

लेकिन दोनों में लक्षण अलग-अलग पाए जाते हैं

महिलाओं में हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है

स्टडी के अनुसार, हार्ट फेलियर का रिस्क महिलाओं में 47% पाया गया है

जबकि पुरुषों में यह करीब 36% तक पाया जाता है

हार्ट अटैक का सबसे सामान्य लक्षण सीने में दर्द है

पुरुषों में लक्षण- सीने में दर्द या बेचैनी, सांस लेने में दिक्कत

महिलाओं में लक्षण- गर्दन या जबड़े में दर्द, सीने में जलन-बेचैनी.