बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं सोनम का एक घर मुंबई में और एक दिल्ली में भी है दिल्ली का घर काफी आलीशान है इसकी कीमत 173 करोड़ बताई जाती है इस घर का मेन गेट काफी बड़ा और खूबसूरत है ये बड़ा झूमर घर की शोभा बढ़ाता है डाइनिंग टेबल पर चांदी की प्लेटें हैं घर के मेन गेट पर नंदी की मूर्ति भी है घर को इंडियन ट्रेडिशनल टच दिया गया है सोनम के घर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है