सेलेब्स को अक्सर देखा जाता है कि वो क्रिसमस को काफी अच्छे से सेलिब्रेट करते हैं इसी बीच सोनम कपूर और उनकी फैमिली की क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें सामने आई हैं सोनम कपूर इस मौके पर ब्लैक आउटफिट में दिखाई दीं सोनम की बहन रिया कपूर कैंडिल संग पोज देती आईं नजर 24 दिसंबर को अनिल कपूर का बर्थडे था ऐसे में कपूर फैमिली ने बर्थडे और क्रिसमस एक साथ सेलिब्रेट किया सेलिब्रेशन की ये सारी तस्वीरें रिया कपूर ने शेयर की है इस मौके पर कई फ्लेवर के केक का अरेंजमेंट किया गया था रिया ने इस स्पेशल डे पर खाए जाने वाली कुजीन की झलक भी दिखाई कैंडिल और क्रिसमस ट्री से किया गया था शानदार डेकोरेशन सोनम को अक्सर फैमिली के साथ ही फेस्टिवल सेलिब्रेट करते देखा जाता है सोनम और रिया आपस में काफी शानदार बॉन्ड शेयर करती हैं