सोनम कपूर ने खुलासा किया कि लोग उनके स्किन कलर को लेकर भद्दे कमेंट करते थे सोनम के लिए मुश्किलें तब बढ़ गईं जब रिश्तेदारों ने कमेंट करना शुरू किया रिश्तेदार सोनम को कहते थे इससे शादी कौन करेगा? सोनम को लोग कहते थे ये काली क्यों है और इतनी लंबी क्यों है? सोनम ने बताया उन्हें टीनएज में काफी हॉर्मोनल प्रॉब्लम रहती थीं सोनम कहती हैं उनकी बॉडी पर बाल थे और कील-मुंहासों की प्रॉबल्म रहती थी साल 2007 में सोनम ने 'सांवरिया' फिल्म से कदम रखा था सोनम कपूर संग इस फिल्म में रणबीर कपूर दिखाई दिए थे बॉलीवुड में कदम रखने से पहले सोनम का वजन 80 किलो था डेब्यू के दौरान संजय लीला भंसाली ने उन्हें वेट लॉस के लिए कहा था