सोनम कपूर एक बार करण जौहर के शो पर जा पहुंची थीं

जहां उन्होंने अपने भाइयों की पोल पट्टी खोल डाली थी

कॉफी विद करण के 7वें सीजन में सोनम अर्जुन कपूर संग पहुंची थीं

जहां सोनम ने अर्जुन और हर्षवर्धन कपूर को रोस्ट कर डाला था

करण ने पूछा था अर्जुन कपूर आपकी कितनी दोस्तों संग सो चुके हैं?

सोनम ने जवाब में कहा था- मैं इस बारे में खुलकर बात नहीं कर रही

लेकिन मेरे सभी भाइयों से कोई भी नहीं बचा है

ये सुन कर सोनम के कजिन अर्जुन कपूर शॉक्ड हो गए थे

बाद में सोनम को अर्जुन ने मजाकिया अंदाज में कहा कैसी बहन है?

बता दें, सोनम और अर्जुन बेहद शानदार बॉन्ड शेयर करते हैं