सोनम कपूर बॉलीवुड की सुपर ग्लैमरस एक्ट्रेस हैं सोनम और आनंद आहूजा ने 20 अगस्त 2022 को अपने पहले बच्चे वायु का स्वागत किया अब वायु कपूर आहूजा का दिल्ली वाले घर में जोरदार स्वागत हुआ तस्वीरें खिंचवाते वक्त वायु को अपने दादा की गोदी में देखा गया वायु का दिल्ली वाला आलीशान घर देखते ही बनता है घर के स्पेशियस मेन एंट्रेंस को बहुत सुंदर तरीके से सजाया गया बड़े से डाइनिंग टेबल को फूलों और केले के पेड़ से सजाया गया घर के अंदर का नज़ारा बहुत ही शानदार और शाही दिखा मुंह मीठा करने के लिए डेजर्ट में लड्डुओं का बॉक्स भी था फोटोज पर सोनम कपूर की दादी ने कहा वायु के साथ हर एक पल अच्छा लग रहा है