सोनम कपूर और आनंद आहुजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं 2022 में सोनम ने अपने बेटे को जन्म दिया था अब इसे लेकर सोनम ने एक इमोशनल पोस्ट लिखी है सोनम ने लिखा की पिछला साल हमारे लिए बहुत खुशी भरा रहा लेकिन खुशियों के साथ कभी कभी डर भी साथ आता है सोनम ने कहा कि उनके पति आनंद आहुजा 3 महीने काफी ज्यादा बीमार रहे वे इतने सीरियस हो गए थे की डॉक्टर्स को भी समझ नहीं आ रहा था कि उन्हें हुआ क्या है सोनम ने आगे कहा कि वो तीन महीने उनके लिए नर्क की तरह थे सोनम ने लिखा दुनिया में युद्ध हो रहे हैं. मासूम बच्चे मर रहे हैं और नेता लोग सत्ता का सुख भोग रहे हैं सोनम ने उम्मीद लगाई कि नया साल सभी के लिए खुशियों भरा हो और सब शांति से रहें