आलिया भट्ट इंडस्ट्री में नई नवेली मम्मी बनी हैं आलिया ने एक बेटी को जन्म दिया है सोनम कपूर ने इसी साल 20 अगस्त को बेटे को जन्म दिया है सोनम ने अपने बेटा का नाम 'वायु' रखा है प्रियंका चोपड़ा जनवरी में सरोगेसी के जरिए एक बेटी की मां बनीं प्रियंका अक्सर अपनी बेटी के फोटोज शेयर करती रहती हैं काजल अग्रवाल अप्रैल के महीने में मां बनीं काजल ने बेटे को जन्म दिया और नाम रखा है नील हेजल कीच भी इसी साल मां बनी हैं हेजल कीच ने बेटे का नाम ओरियन रखा है