सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और विडियो पोस्ट किए हैं तस्वीरों और विडियो में सोनम फोटोशूट करवाते दिखाई दी हैं सोनम ने लहंगा पहन फोटोशूट करवाया जिसमें वे बला की खूबसूरत लगीं एक्ट्रेस इन फोटोज में पहले की तरह एकदम फिट नजर आ रही हैं सोनम ने पोस्ट में प्रेंगनेंसी के बाद अपनी फिटनेस जर्नी फैंस के साथ शेयर की है एक्ट्रेस ने बताया कि वायु के जन्म के बाद उन्होंने खुद को कैसे फिट किया सोनम ने लिखा मुझे फिर से पहले जैसा महसूस करने में 16 महीने लग गए बिना किसी क्रैश डाइट वर्काउट के सेल्फ केयर और बेबी केयर करके मैं जहां होना चाहती हूं लगभग वहां पहुंच गई हूं सोनम ने लिखा मैं अपनी बॉडी की शुक्रगुजार हूं