साड़ी में अप्सरा जैसी खूबसूरत दिखीं सोनारिका भदौरिया हेयर बन के साथ लाल गुलाब के गजरे ने लुक को बनाया और भी कातिलाना ऑरेंज प्रिंटेड साड़ी के साथ मैच किया रेड ब्लाउज कानों के इयररिंग्स और सटल मेकअप से मिला ग्लैमरस लुक सोनारिका भदौरिया ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है कई फिल्मों में भी बिखेर चुकी हैं अपनी एक्टिंग का हुनर टीवी सीरियल देवों के देव महादेव में पार्वती के रोल से मिली सोनारिका को खास पहचान अक्सर अपने वीडियो और फोटो की वजह से सुर्खियों में रहती हैं सोनारिका टीवी सीरियल 'तुम देना साथ मेरा' से शुरू किया एक्टिंग करियर फिल्म 'सांसें: द लास्ट ब्रीथ' से किया बॉलीवुड डेब्यू