सूरज पंचोली आज 28 अप्रैल को जिया खान के आत्महत्या के आरोपों से बरी हो गए हैं दरअसल पुलिस ने जिया खान के सुसाइड नोट के आधार पर सूरज पंचोली को गिरफ्तार कर लिया था जिया खान ने 3 जून 2013 को अंतिम सांस ली थी पुलिस ने सूरज पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था जिया की मां राबिया खान ने दावा किया था कि जिया की हत्या की गई है पर अब सबूतों की कमी की वजह से सूरज पंचोली को बरी कर दिया गया है बता दें कि सूरज पंचोली को जून 2013 में मामले में गिरफ्तार किया गया था इसके बाद जुलाई 2013 में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था दोषी पाए जाने पर सूरज पंचोली को 10 साल तक की जेल की सजा का सामना करना पड़ा 12 अप्रैल 2023 को अदालत में अपने अंतिम बयान में सूरज पंचोली ने कहा था कि उनपर यह झूठा मामला दर्ज किया गया है अब केस से पूरी तरह से बरी होकर आज 28 अप्रैल को उनकी घर वापसी हो गई है कोर्ट के फैसले के बाद सूरज ने घर वापसी की खुशी में मिठाइयां बांटी हैं