इंटर्नशिप पर जाने के लिए प्लेन से सफर करती है ये लड़की फ्लाइट से इंटर्नशिप के लिए जाने वाली लड़की का नाम है- सोफिया सेलेन्टानो सोफिया सेलेन्टानो की उम्र है मात्र 21 साल न्यू जर्सी की एक कॉर्पोरेट कंपनी में इंटर्नशिप करती हैं सोफिया साउथ कैरोलिना से न्यू जर्सी की दूरी है 600 मील हफ्ते में एक बार ऑफिस जाती हैं सोफिया सोफिया का कहना है कि न्यू जर्सी में किराये का घर लेने की बजाए फ्लाइट से आना-जाना सस्ता है फ्लाइट से एक राउंड ट्रिप पर खर्च होते हैं 100 डॉलर न्यू जर्सी में रूम लेती हैं तो खर्च होंगे 3400 डॉलर