ब्लैक नेट ड्रेस में सोफी चौधरी का किलर पोज कानों के ईयररिंग से लेकर पूरा ड्रेसअप ब्लैक रंग में रंगा दिखा साइड हेयर स्टाइल और रेड लिपस्टिक ने लूट ली महफिल सोफी ने अलग-अलग एंगल में पोज दिए सोफी का हर लुक ढाता है कहर अपनी अदाओं से सबको दीवाना बना लेती हैं सोफी चौधरी सोफी का नया सॉन्ग 'गोरी है' हाल ही में रिलीज हुआ सॉन्ग की सक्सेस पार्टी में वरुण धवन, मनीष मल्होत्रा से लेकर कई सेलेब्स आए यूट्यूब पर सॉन्ग 'गोरी है' को अबतक 15 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं सोफी ने कई बेहतरीन सॉन्ग गाकर लोगों का मनोरंजन किया है