सौंदर्या शर्मा के परिवार की सोच है कि उनके घर की लड़कियां शोबिज़ इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं बन सकतीं सौंदर्या शर्मा की मां स्कूल टीचर हैं और उनके नाना जी आईएस ऑफिसर थे सौंदर्या शर्मा ने डेंटल स्टडीज में बैचलर कर रखा है और कुछ हॉस्पिटल में काम भी किया है सौंदर्या शर्मा को एक्टिंग का शौक था ऐसे में उन्होंने फिल्मों में करियर बनाने के बारे में सोचा सौंदर्या शर्मा के घर में पढ़ाई-लिखाई को ज्यादा तवज्जो दी जाती थी ऐसे में सौंदर्या शर्मा के फैसले को सुन हर कोई हैरान रह गया कई महीनों तक सपना और उनके पापा के बीच बातें नहीं हुईं जब सौंदर्य की मां ने उनके पिता को एक्टिंग प्रोजेक्ट के बारे में बताया तो काफी गुस्सा हुए उसके बाद बाप-बेटी में बातें होनी शुरू हो गई सौंदर्य की पहली फिल्म 'रांची डायरीज' थी