धनुष को आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में सोमवार सुबह स्पॉट किया गया

धनुष के इस क्लीन शेव हेड लुक को देखकर उनके फैंस दंग रह गए

सोशल मीडिया पर धनुष का यह नया लुक तेजी से वायरल हो रहा है

इस लुक को देख सोशल मीडिया यूजर्स ने कई तरह के कमेंट कर अपना रेस्पॉन्स दिया

किसी ने माना कि धनुष का यह लुक उनकी नई फिल्म D50 के लिए है

वहीं, कुछ यूजर्स का मानना है कि धनुष ने धार्मिक रीति-रिवाजों के तहत ऐसा किया है

लोगों का मानना है कि भगवान वेंकटेश को धनुष ने अपने बाल और दाढ़ी समर्पित कर दिए हैं

बता दें कि धनुष ने आज सुबह पूरे परिवार के साथ तिरुपति मंदिर में दर्शन किए

कुछ महीनों पहले ही बड़े-बड़े बाल और दाढ़ी में धनुष को देखा गया था

धनुष ने अपनी कई फिल्मों में लंबे बाल ही रखे हैं