साउथ का एक हिट एक्टर जो फ्यूचर का सुपरस्टार बनने वाला था

इस हिट एक्टर ने कुछ गलतियों की वजह से अपने करियर पर कुल्हाड़ी मार ली

उस एक्टर का नाम मिर्जा अब्बास अली है

90 के दशक में अब्बास ने तब्बू और ऐश्वर्या राय जैसी एक्ट्रेसेस के साथ काम किया था

जब अब्बास ने अपने करियर की शुरुआत की तो थलापति विजय, प्रभास जैसे सितारे भी फिल्मों में आए थे

लेकिन साल 2000 के दौरान उन्होंने फिल्मों का चयन अच्छे से नहीं किया

जिसके बाद वह हिट हीरो से फ्लॉप हीरो बन गए

उन्होंने एक और गलती ये की कि फ्लॉप होने के बाद साइड एक्टर बन गए

फ्लॉप फिल्मी करियर के बाद वो न्यूजीलैंड चले गए

बताया जाता है कि अब्बास ने वहां बाथरूम धोने और मैकेनिक का भी काम किया

अभी मिर्जा अब्बास न्यूजीलैंड में एक मोटिवेशनल स्पीकर के तौर पर काम करते हैं