साउथ की फेमस एक्ट्रेस अमाला पॉल ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड जगत देसाई से शादी की थी शादी के दो महीने बाद ही अमाला ने प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट कर फैंस को खुशखबरी दी है अमाला ने अपने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं तस्वीरों में अमाला रेड कलर के कोऑर्डिनेटिंग सेट में समुद्र तट के किनारे पोज दे रही हैं एक दूसरी फोटो में अमाला अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं अमाला ने कैप्शन में लिखा अब मुझे पता है कि आपके साथ 1+1 3 है अमाला और जगत ने नवंबर 2023 में कोच्चि में शादी की थी अमाला की ये दूसरी शादी है इससे पहले एक्ट्रेस ने डायरेक्टर एएल विजय से 2014 में शादी की थी अमाला 32 साल की उम्र में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी