एच एस कीर्थना साउथ की एक फेमस एक्ट्रेस है एच एस कीर्थना ने साउथ में सफल करियर होने के बावजूद यूपीएसएसी को चुना एच एस कीर्थना ने यूपीएससी की मुश्किल परीक्षा पास कर आईएएस बनने का सपना पूरा किया कीर्थना ने फिल्म की चकाचौंध की दुनिया को छोड़ कर आईएएस की तैयारी में अपनी समय लगा दिया कीर्थना ने पांच बार आईएएस की परीक्षा दी और वे पांच बार असफल हुई पांच बार लगातार फेल होने के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और छठी बार में उन्होंने आईएएस की परीक्षा पास कर अपना सपना पूरा किया 2011 में कीर्थना ने कर्नाटक प्रशासनिक सेवा की परीक्षा पास की और वे पीसीएस बनी साल 2013 में वे पहली बार यूपीएससी की परीक्षा में बैठीं यूपीएससी की परीक्षा को देश की सबसे मुश्किल परीक्षा माना जाता है