बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा की मां पुष्पावल्ली अपने समय की काफी फेमस एक्ट्रेस थी उन्होंने साल 1936 में फिल्म संपूर्ण रामायणम में बाल कलाकार के रुप में करियर की शुरुआत की इस फिल्म में उन्हें यंग सीता का रोल मिला था आपको बता दें कि इसके लिए पुष्पावल्ली को महज 300 रुपए दिए गए थे साल 1942 में एक्ट्रेस ने बड़ी हिट तेलुगू फिल्म बाला नागप्पा में काम किया साल 1947 में लीड रोल के रुप में पुष्पावल्ली को फिल्म मिस मालिनी में मौका मिला रेखा की मां ने आई वी रंगाचारी संग साल 1940 में शादी की लेकिन 20 साल बाद ही उनका रिश्ता टूट गया इसके बाद एक्ट्रेस तमिल रोमांस स्टार जेमिनी गणेशन को अपना दिल दे बैठीं बाद में बिना शादी के जेमिनी गणेशन से उनकी दो बेटियां रेखा और राधा हुई